आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindunberg) में अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग को लेकर रविवार को बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन को भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने पर चंडीगढ़ पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन का इस्तेमाल करके रोका. प्रदर्शनकारियों को पंजाब भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए थे और पुलिस की भारी तैनाती की गई थी.
ये भी देखें: मोहन भागवत के बयान पर मुरादाबाद में आग! BJP कार्यकर्ता ने VHP नेता को मारी गोली
बाद में पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. आपको बता दें कि विपक्षी दल अडानी मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
ये भी देखें: सैनिकों के शौर्य को कम आंकती रही कांग्रेस, कुछ लोग राजस्थान को बीमारू राज्य कहते थे-पीएम