दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी कि 19 मई को भाजपा मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात व्यस्त रहेगा.
एडवाइजरी के मुताबिक, डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग सकता है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को इन मार्गों पर नहीं जाने की सलाह दी है.
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात व्यस्त रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है. कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं.'
आपको बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार, आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट व बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 18 मई की शाम को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी दफ्तर की ओर कूच करने का ऐलान किया था.
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal गिरफ्तारी देने क्यों जा रहे हैं BJP ऑफिस ? क्या है उनकी प्लानिंग ?