भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ANI को इंटरव्यू दिया है. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा पर आरोप है कि CM अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को उनके आवास पर भेजा गया था. इसका जवाब देते हुए नड्डा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है. आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं.'
नड्डा ने आगे कहा, 'अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो AAP क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी उनसे (स्वाति मालीवाल) से बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की. हम ऐसे काम नहीं करते. हम बहुत सीधे लोग हैं. अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें- Swati Maliwal का नया आरोप, Kejriwal के घर के CCTV पर कही ये बड़ी बात