AAP On Amritpal Arrest: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी (Arrest) के बाद आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई है. आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh)ने ट्वीट के साथ एक वीडियो मैसेज शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh के लिए असम के डिब्रूगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा, ब्लैक कैट कमांडो और CRPF की तैनाती
उन्होंने कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी ने ये साबित कर दिया है कि पंजाब की AAP सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी. हमने दिखा दिया कि ज़रूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख़्त से सख़्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं.