आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब कोटे की राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं. पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में दिल्ली में राजेंद्र नगर सीट से विधायक Raghav Chadha, क्रिकेटर Harbhajan Singh, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर Dr. Sandeep pathak, Lovely Professional University के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर संजीव अरोड़ा के नामों पर मुहर लगा दी है.
ये सभी पंजाब कोटे से ही राज्यसभा भेजे जाएंगे. बता दें कि डॉ. संदीप पाठक को पंजाब में AAP की जीत का चाणक्य माना जाता है. पाठक ने 3 साल तक पंजाब में कैंप किया और बूथ लेवल पर संगठन को खड़ा करने में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं, राघव चड्ढा ने पंजाब में सह-प्रभारी की भूमिका निभाई. राघव, पार्टी के सांगठनिक ढांचे को दुरुस्त करने के काम में जुटे रहे.
इस फैसले में एक और बात सामने आई है. हरभजन सिंह, जालंधर में बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कमान संभालेंगे.