जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात को लेफ्ट और राइट विंग के छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद अब वाम मोर्चा की छात्र इकाई और ABVP ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
ये झड़प शुक्रवार को कैंपस के अंदर साबरमती ढाबा पर यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग (यूजीबीएम) के दौरान हुई, जब वे 2024 के जेएनयूएसयू चुनावों के लिए चुनाव आयोग के सदस्यों का चुनाव कर रहे थे. जेएनयूएसयू ने यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीट बुलाई थी, लेकिन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दोनों एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाते रहे.
ये भी पढ़ें: Haryana में किसान आंदोलन के चलते रविवार से सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद