Rewa Accident: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर (road Accident) हुई है जिसमें 14 लोगों की मौत गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Noida में प्लॉट्स की फर्जी नीलामी, दलालों की सांठगांठ का खेल!
आपको बता दें कि ये हादसा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दे रात ये हादसा हुआ, सूचना मिलते ही सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.
रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी दी कि सुहागी पहाड़ी के पास ये हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने जानकारी दी कि बस हैदराबाद से चली थी और उसे बस्ती पहुंचना था. बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले थे.