गुजरात के मोरबी(morbi) जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जहां शहर के मणि मंदिर के पास मच्छु नदी (Machhu river)पर बना केबल ब्रिज टूट गया है. गौरतलब है कि झूलते पुल पर सवार लोग पानी में गिर गए हैं. सूत्रो के मुताबिक अब तक भारी संख्या में लोग डूब चुके हैं. जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त पुल पर 500 के करीब लोग होने की जानकारी मिली है. झूलते पुल के गिरने से कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. पुल ( bridge)टूटने से नदी में सैंकड़ों लोग गिरे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. हालांकि, पुलिस और जिला प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं.
ये भी देखे:देश छोड़ देगा मूसेवाला का परिवार! पिता बलकौर सिंह बोले- पुलिस नहीं दे पाई न्याय
मोरबी में हुआ बड़ा हादसा
दरअसल, मच्छु नदी (Machhu river)में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. जहां लोगों को नदी से निकालने के लिए पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वीडियों में नजर आ रहा है कि ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में भी फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर मोरबी (Morbi)का केबल ब्रिज लोगों के लिए खोल दिया गया था.
ये भी पढ़े: छठव्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे