रविवार को पंजाब की गोइंदवाल साहिब जेल (Goindwal Jail) में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) के आरोपी मनदीप तूफान (Mandeep Toofan), मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और केशव के बीच खूनी झड़प हो गई. जिसमें मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह की मौत हो गई,जबकि तीसरा गैंगस्टर केशव (Gangster Keshav) गंभीर रूप से घायल है.
बता दें कि गैंगस्टर मनदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शार्प शूटर था. जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मूसेवाला हत्याकांड में इसका नाम सामने आया था. वहीं गैंगस्टर मनमोहन सिंह और केशव भी मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी हैं.
यहां भी क्लिक करें: Jammu Kashmir में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों की गोलियों का शिकार हुआ एक और कश्मीरी पंडित