देश की राजधानी में मनचलों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन छेड़खानी की खबरों के लिए दिल्ली के द्वारिका इलाके में एसिड अटैक (Acid attack in delhi) की वारदात सामने आई है. यहां दो बाइक सवार युवकों ने 12वीं की छात्रा पर एसिड से हमला किया, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जहां छात्रा बाजार में कहीं जाने के लिए खड़ी है, तभी बाइक पर सवार दो लोग आते हैं और छात्रा पर एसिड फेंक देते हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यहां क्लिक करें: Bihar News: बिहार के छपरा में संदिग्ध हालत में 12 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका