Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur: गुरुवार को संसद में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 104 YouTube चैनल, 45 वीडियो, 4 फेसबुक अकाउंट (facebook account), 3 इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account), 5 ट्विटर हैंडल और 6 वेबसाइट को गलत सूचना फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए ब्लॉक किया गया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले व समाज में भ्रम एवं भय फैलाने के मामले में आईटी कानून (IT Law) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करती रही है.
एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ऐसे कई मामलों में कार्रवाई की है और जरूरत पड़ने पर आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: BJP ने अपने फैसले से मारी पलटी, राजस्थान में जारी रहेगी 'जन आक्रोश यात्रा'