Bulli bai के बाद Sulli Deal केस में ऐक्शन तेज हो गया है. मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाली 'Sulli Deal' ऐप के मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने इंदौर से की है. ओंकारेश्वर, उस ग्रुप का सदस्य था जिसे मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए Twitter पर बनाया गया था. पूछताछ में उसने इसे स्वीकार किया है.
Delhi Police Special Cell में इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस DCP के. पी. एस. मल्होत्रा के मुताबिक ओंकारेश्वर ने GitHub पर ऐसा कोड बनाया था, जिसकी पहुंच ग्रुप के सभी मेंबर के पास थी.
आरोपी ने जनवरी 2020 में ट्विटर हैंडल @gangescion के इस्तेमाल से ट्विटर पर ट्रेड महासभा नाम के ग्रुप में शामिल होने की जानकारी दी है. ग्रुप की कई चर्चा के बीच सभी मेंबर ने एक खास धर्म की महिलाओं को ट्रोल करने पर चर्चा भी की थी. इसी शख्स ने फिर GitHub पर कोड/ऐप डेवलप किया. हालांकि, ऐप को लेकर जैसै ही बवाल हुआ, सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी इससे जुड़ी जानकारी हटा दी थीं.
ये भी देखें - Bulli Bai ऐप और Sulli Deals: अब तक हुआ क्या-क्या, पूरी जानकारी यहां लें
Indore में न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप में रहने वाले ओंकारेश्वर ने शहर के एक बड़े संस्थान से BCA किया है. जुलाई 2021 में Delhi Police ने इस मामले में FIR दर्ज की थी. आरोप है कि Sulli Deal पर भी Bulli Bai ऐप की तरह ही मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनकी अनुमति के बगैर अपलोड की गई थीं.