यूपी में बुलडोजर बाबा के नाम से चर्चित हो चुके CM योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) का दबंगों पर ऐक्शन फिर शुरू हो गया है. यूपी में चुनावी जीत के बाद, टीपी नगर के जगन्नाथ पुरी में ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) से खरीदे गए पार्क में बनाई अवैध दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.
पश्चिमी यूपी में कुख्यात बदन सिंह बद्दो अवैध शराब और जमीन कब्जाने से जुड़े मामले में फरार है. विधानसभा चुनाव नतीजों (UP Election Results 2022) के बाद योगी सरकार का ऐक्शन फिर दिखाई दिया है. इसी क्रम में मेरठ में यह कार्रवाई की गई.
पुलिस की अभिरक्षा से फरार बदन सिंह पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया हुआ है. उसने पार्क की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया और उसे बेच दिया. यहां फैक्ट्री और मकान बन गए. मेरठ विकास प्राधिकरण (Meerut Development Authority) ने अवैध कब्जे की इस ढाई बीघा जमीन को मुक्त कराया है.
देखें- UP में तीन डिप्टी CM, जानें कैसे होगी योगी की नई कैबिनेट, इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह