दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तर पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने छापे पर पार्टी का रुख साफ किया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि पत्रकारिता की आड़ में एजेंडा ना चलाएं बीबीसी.
इतना ही नहीं गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी देश के खिलाफ साजिश में लगी है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बीबीसी और कांग्रेस का एजेंडा मेल खाता है.