मुंबई ड्रग्स ऑन क्रूज केस मामले में पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. उन पर घटिया जांच और फर्जी जाति प्रमाणपत्र दाखिल करने के लिए गाज गिर सकती है, मामले से जुड़े लोगों ने ये जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया," सरकार ने घटिया जांच के लिए सक्षम अधिकारी से वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है. उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाणपत्र के लिए कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें: कटिहार के डीएम की वीडियो देख लोग 'त्यागराज वाले IAS' को क्यों सुना रहे खरी खोटी?
बता दें महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया. मलिक के आरोपों के बाद वानखेड़े ने खुद के दलित होने के सबूत पेश किए थे. उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पिछले साल नवंबर में अपने जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मूल कागजात पेश किए थे. वानखेड़े ही एनसीबी के मुंबई जोन के प्रमुख थे और क्रूज पर छापेमारी से संबंधित मामले की शुरुआती जांच वे ही कर रहे थे. इस मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan)को गिरफ्तार किया गया था. बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था. उन्हें शुक्रवार को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी. एनसीबी ने इस मामले में चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्य को क्लीन चिट दी गई है.