Mahadev Betting App: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को शिंदेवाड़ी-दादर अदालत में पेश किया गया और उन्हें 1 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्टर साहिल खान ने कहा, "मुझे मुंबई पुलिस और देश के कानून पर पूरा विश्वास है. सच जरूर सामने आएगा."
आपको बता दें कि साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है. साहिल खान पर बेटिंग साइट Mahadev App चलाने और बेटिंग प्रमोट करने का आरोप है. मुंबई के माटुंगा पुलिस महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम आया था.
एक अधिकारी के मुताबिक, खान ने दावा किया था कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जांच कर रहा है. वहीं, मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- Sahil Khan : महादेव बेटिंग ऐप मामले में एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई एसआईटी की बड़ी कार्रवाई