हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद में अब फोर्ब्स (forbes) ने अपनी रिपोर्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) के बड़े भाई विनोद अडानी को लेकर बड़ा दावा किया है. फोर्ब्स की रिपोर्ट (Forbes Report) को हिंडनबर्ग ने भी ट्वीट किया. इस रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप के प्रमोटर के स्टेक को कर्ज के लिए गिरवी रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद अडानी की एक प्राइवेट कंपनी की सिंगापुर यूनिट ने एक रूसी बैंक से कर्ज के लिए अडानी के प्रमोटर के 240 मिलियन डॉलर के स्टेक को गिरवी रखा है.
ये भी पढ़ें : Adani-Hindenburg Case: सीलबंद लिफाफे में सुझाव लेने से SC का इनकार, कहा- हम पूरी पारदर्शिता चाहतें हैं
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप की लिस्टेड सात कंपनियां 85 फीसदी ओवरवैल्यूड हैं. इस रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी.