अडानी ग्रुप (Adani Group) पर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (sc) ने बड़ा एक्शन लिया है. गुरुवार को सुनवाई ने दौरान देश के सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. इसके लिए कोर्ट 6 एक्सपर्ट सदस्य को इस कमेटी में शामिल किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में SEBI को 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
मामले में कोर्ट ने 17 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था. तब कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझावों को स्वीकार करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था और कहा था कि हम पूरी तरह पारदर्शिता चाहते हैं