Adani Group: पावर और पोर्ट समेत कई सेक्टर में अपनी पैठ जमा चुके अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी (Gautam Adan) ने अब एविएशन इंडस्ट्री (Aviation industry)में भी कदम रख दिया है. अडानी एंटरप्राइजेज की एक सब्सिडियरी कंपनी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने कमर्शियल ड्रोन बनाने वाली बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी में इन्वेस्ट किया है.
अडानी ग्रुप ने जनरल एयरोनॉटिक्स (General Aeronautics) नाम की इस स्टार्टअप कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीद ली है. इस अधिग्रहण की प्रक्रिया 31 जुलाई, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. हालांकि ये समझौता कितने रुपये में हुआ है, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
अडानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि इस डील का लक्ष्य सेना के साथ नागरिक जरूरतों को पूरा करना है. इस डील से कंपनी को अपनी मिलिट्री यूएवी क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही घरेलू कृषि सेक्टर के लिए भी समाधान विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.
वहीं जनरल एरोनॉटिक्स के CEO अभिषेक बर्मन ने कहा कि 'हम साथ मिलकर अपनी इस साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे और भारत को एक ड्रोन हब के रूप में विकसित करने में मदद करेंगे.”