अडानी ग्रुप (Adani Group) में एलआईसी (LIC) के निवेश और SBI के दिए कर्ज (Loan) पर पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन9Nirmala Sitharaman की प्रतिक्रिया आई है. CNBC-TV18 के साथ इंटरव्यू के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि एसबीआई और एलआईसी दोनों का अडानी समूह में निवेश (Investment) सीमा के भीतर है. बैंक और एलआईसी दोनों मुनाफे में है और निवेशकों को चिंता करने की जरूरत फिलहाल नहीं है. उनके वैल्यूएशन में गिरावट के बाद भी वो अभी प्रॉफिट में हैं.
ये भी पढ़ें-Adani Group के शेयरों की गिरावट के बीच बोली मोदी सरकार,हमारा कोई लेना-देना नहीं
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय बैंकिंग सिस्टम एनपीए के बोझ को कम कर चुका है. बैंक दोहरे बैलेंसशीट मजबूत है. एनपीए और वसूली की स्थिति अच्छी है.