अडानी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg) मामले में जेपीसी की जांच की मांग (Demand for JPC inquiry) कर रहे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के अहम साझेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि इस मामले में JPC की आवश्यकता नहीं है, इसका महत्व नहीं है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कमेटी से सच्चाई देश के सामने आ जाएगी.
Amritpal Singh Surrender: अमृतपाल को हमारे सामने सरेंडर की इजाजत नहीं, पुलिस के पास जाएं- अकाल तख्त
एक ग्रुप को टारगेट किया गया: पवार
शरद पवार ने ये बातें NDTV से खास बातचीत में कही. वे यहीं नहीं रूके...पवार ने कहा कि विपक्ष ने एक फर्म की ओर से दी गई रिपोर्ट को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया. इस फर्म का बैकग्राउंड किसी को नहीं पता, हमने इनका नाम भी नहीं सुना है. ऐसा लगता है कि इस मामले में एक इंडस्ट्रियल ग्रुप (industrial group) को टारगेट किया गया.