Adani row: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार के कहने पर बैंक और LIC निवेश नहीं करते हैं. इसलिए अडानी मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. TV Today से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि अडानी मसले पर सेबी (SEBI) अपना काम कर रही है. बेवजह शेयर बाजार (Share Market) में दबाव नहीं बना सकते. अगर कोई रेगुलेटरी लगातार बाजार को कहे कि ये अच्छा हुआ, ये खराब हुआ तो फिर इससे बाजार की चाल पर असर पड़ता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समय के साथ एजेंसी काम कर रही है. RBI का भी अडानी मामले पर बयान आ चुका है, इसलिए इसपर ज्यादा कुछ कहने को नहीं है.