Aditya L1: आदित्य L1: भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 छह जनवरी को अपने लक्ष्य सूर्य के एल1 पॉइंट पर पहुंच जाएगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ ने 28 दिसंबर को ये जानकारी दी है. उन्होने कहा है कि सौर मिशन आदित्य L1 6 जनवरी की शाम 4 बजे तक सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज पॉइंट 1 (एल1) पर पहुंचेगा. यहां से बिना किसी बाधा के सूर्य का अध्ययन किया जा सकेगा
आईआईटी बॉम्बे के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि आदित्य एल वन अब करीब-करीब पहुंच चुका है और 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंच जाएगा. इसके बाद इसके इंजन को बहुत सावधानीपूर्वक ऑपरेट किया जाएगा ताकि वो हेलो ऑर्बिट कक्षा में प्रवेश कर सके
Pakistan PM: पाकिस्तान में नए साल के जश्न पर लगा प्रतिबंध, जानिए वजह