ISRO announces launch date for Aditya-L1: चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद अब ISRO सूर्य पर जाने में जुट गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सोमवार को इसकी घोषणा की. सूर्य का अध्ययन करने वाली भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 (Aditya-L1) को 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'चंद्रयान-3' की कामयाबी के बाद अब गगनयान से इंसान को चांद पर भेजेगा ISRO
बता दें कि पृथ्वी से सूर्य की दूरी 150 मिलियन लाख किलोमीटर है. आदित्य-एल1 मिशन, जिसका उद्देश्य L1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है. इसरो को उम्मीद है कि आदित्य एल -1 मिशन (Aditya-L1) से सूर्य के तापमान, पराबैगनी किरणों के धरती, खासकर ओजोन परत पर पड़ने वाले प्रभावों और अंतरिक्ष में मौसम की गतिशीलता का अध्ययन किया जा सकेगा.