ADR Report: देश की सबसे बड़ी पार्टी BJP को पिछले वित्त वर्ष में 614.6 करोड़ रु चंदे के रुप में मिले हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) को 95.4 करोड़ रु चंदे मिले. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए नेशनल पार्टी द्वारा घोषित 20 हजार के ऊपर का कुल चंदा 780.77 करोड़ रु था. यह चंदा 7141 लोगों ने दान में दिया था.
यह भी पढ़ें: Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, बीजेपी की होगी सत्ता वापसी?
BJP द्वारा घोषित चंदा कांग्रेस, NCP, CPI, TMC द्वारा घोषित कुल चंदे से तीन गुना से अधिक है. दिलचस्प है कि BSP को 20 हजार से ज्यादा का एक भी चंदा नहीं मिला है.