म्यांमार में जारी हिंसा के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाएं.
इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एडवाइजरी की जरूरी बातों को शेयर किया.
विदेश मंत्रालय के जारी बयान के मुताबिक, भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है इसके अलावा म्यांमार में पहले से ही रह रहे लोगों को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है.
सड़क मार्ग से अंतर्राज्यीय यात्रा करने से भी बचने की हिदायत दी गई है.
म्यांमार में रह रहे भारतीय नागरिकों को इंडियन एंबेसी के साथ रजिस्टर करने की भी सलाह दी गई है.
National Herald मामले में ईडी की कार्रवाई से भड़की कांग्रेस, BJP पर लगाया गंभीर आरोप