Afghanistan Ambassador: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत में नए राजदूत की नियुक्ति की खबरों पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि अफगानिस्तान ने मौजूदा काउंसलर कादिर शाह (Counselor Qadir Shah) को भारत में कार्यकारी राजदूत नियुक्त किया है. सारा बखेड़ा इसी के बाद से शुरू हुआ है. हालांकि इस बात का खंडन खुद अशरफ गनी सरकार के वक्त भारत में नियुक्त राजदूत फरीद मामुन्दजई (Farid Mamumdzay) ने किया है.
इस पूरे मसले पर फरीद मामुन्दजई ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसे गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि 'भारत में अफगानिस्तान के नए राजदूत की नियुक्ति की खबर बेबुनियाद है और भ्रामक है. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि अफागिस्तान इस दावे को खारिज करता है कि तालिबान सरकार की तरफ से दिल्ली में किसी कार्यवाहक राजदूत की नियुक्ति की गई है.'
जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार तालिबान को मान्यता नहीं देती है. यही वजह है कि दिल्ली में अफगानिस्तान के राजदूत और राजनयिकों की पुरानी टीम ही अब तक बरकरार भी है और डिप्लोमैटिक सहूलियतें हासिल कर रही है.