श्रद्धा हत्याकांड(Shradha Murder Case) ने पूरे देश को हिला दिया है. इस मामले में हर रोज जिस तरह के खुलासे हो रहे हैं, उससे हर कोई हैरान है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला(Aftab Poonawala) की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट (Saket Court) में पेशी हुई, कोर्ट ने आफताब की 5 दिन की कस्टडी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नार्को टेस्ट (Narco Test) की मंजूरी भी दे दी है.
बता दें कि आफताब ने नार्को टेस्ट करवाने की हामी भर दी है. दिल्ली पुलिस अब नार्को टेस्ट के लिए रोहिणी FSL में अप्लाई करेगी. फिर वहां से नार्को टेस्ट के लिए टाइम लिया जाएगा. बता दें कि नार्को टेस्ट कराने के लिए शख्स की मंजूरी के साथ-साथ उसका मेडिकल टेस्ट में पास होना भी जरूरी है. ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया में थोड़ा लंबा समय लग सकता है.
दरअसल दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी लेकर जाना चाहती है. श्रद्धा और आफताब लिव इन रिलेशन में रहते हुए इन जगहों पर गए थे. सुनवाई से पहले साकेत कोर्ट में कोर्टरूम के बाहर नारेबाजी हुई. वहां वकीलों ने आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग की. कोर्ट में वकीलों ने 'श्रद्धा के हत्यारे को फांसी दो, फांसी दो..' के नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: 'श्रद्धा और आफताब को देखा था साथ'...मामले में मिले पहले गवाह ने खोले कई राज
बता दें कि आफताब ने भले ही अपना गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन पुलिस को अब तक श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी है. वहीं आफताब लगातार अपने बयान बदल रहा है. कभी वो कहता है कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसे मारा. कभी उसका कहना है वह फोन पर किसी से बात करता था तो श्रद्धा उस पर शक करती थी, इसे लेकर भी दोनों के बीच झगड़ा होता था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आफताब ने पुलिस के सामने एक और गुनाह कबूला है. उसने बताया कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को भी जलाया था.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder: शातिर आफताब ने पुलिस को उलझाया...ना हत्या में इस्तेमाल हथियार मिला और ना श्रद्धा का फोन