श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़े खुलाए किए हैं. इस हत्याकांड के आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) ने दिल्ली पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा (Shraddha) की हत्या करने के बाद उसके शव (Dead Body) के टुकड़े करने के लिए कई धारधार हथियारों (Sharp Weapons) का इस्तेमाल किया. उसने शव के टुकड़े करने के लिए आरी के अलावा चाकूओं (Knives) का इस्तेमाल किया. पुलिस ने 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं, जो घर में किचन से अलग हैं. इन चाकूओं की लंबाई करीब 5 से 6 इंच है. इन सभी चाकुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है लेकिन पुलिस अब तक दूसरा बड़ा हथियार आरी बरामद नहीं हो पाई है. अब फॉरेंसिक टीम ही बता पाएगी कि क्या आफताब ने इन चाकुओं का इस्तेमाल श्रद्धा के शरीर को काटने के लिए किया था या वो पुलिस को गुमराह कर रहा है.
ये भी पढ़ें-Bengaluru News: 67 साल के शख्स की सेक्स करने के दौरान हुई मौत, गर्लफ्रेंड ने घबरा कर किया ये काम
वहीं दूसरी तरफ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSl) में गुरुवार को आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया गया, जो पूरा नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक आफताब की तबीयत खराब होने की वजह से उसका पॉलीग्राफ(Polygraph Test) टेस्ट पूरा नहीं हो पाया. बता दें कि आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए, जिसे उसने घर में फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. फिर उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में कई दिनों तक फेंकता रहा.
ये भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: क्या है नार्को टेस्ट? आखिर क्यों सच उगल देता है बड़े से बड़ा अपराधी- जानिए