shraddha murder case : श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल (Charge sheet filed in Shraddha Walker murder case) हुई है. इस चार्जशीट में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. पूरे मामले में पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी (Police Commissioner Meenu Chowdhary) ने मीडिया को बताया कि, "आरोपी का कहना है कि वह इस बात से नाराज था कि श्रद्धा अपने किसी दोस्त से मिलने गयी थी. इसी वजह से उसने श्रद्धा की हत्या कर दी".
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में मंगलवार को आफताब के खिलाफ कोर्ट में 6,629 पन्नों की चार्जशीट (6,629 page charge sheet) दायर की है. इस चार्जशीट में 150 से अधिक बयान दर्ज किये गए हैं. बताया जा रहा है कि चार्जशीट में घटना के दिन और उसके बाद लाश के टुकड़ों को ठीकाने लगाने की पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये चार्जशीट फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक दोनों सबूतों के आधार पर तैयार की है. आफताब का बयान भी इस चार्जशीट का हिस्सा है. चुकी इस मामले में आफताब का नार्को टेस्ट भी किया गया था तो कयास लगाए जा रहें हैं कि नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट (Narco and Polygraph Test) के नजीते भी चार्जशीट के हिस्से होंगे.
BBC Documentary: डॉक्यूमेंट्री विवाद पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, बोले- सच्चाई चमकीली होती है
दिल्ली पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड आफताब अमीन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट में पेशी के दौरा आफताब लगातार अपने वकील बदलने की मांग करता रहा. बता दें कि आफताब पर अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉकर की हत्या कर उसके शव के टुकड़े करने का आरोप हैं.