UP News: चंडीगढ़ MMS कांड के बाद यूपी के कानपुर (Kanpur) से ऐसा ही एक मामला सामने आया...तो यहां भी खूब हंगामा हुआ और फिर कार्रवाई भी हुई. पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो (Video) बनानेवाले आरोपी युवक ऋषि को गिरफ्तार कर लिया. ACP ने बताया कि NEET की तैयारी करनेवाली एक लड़की और उनके साथ और 10-12 लड़कियों की शिकायत पर केस दर्ज हुआ और गिरफ्तारी (Arrested) की गई. लड़कियों का कहना है कि आरोपी वहां रोज आता था....ऐसे में शक है कि उसने दूसरी छात्राओं के भी वीडियो बनाए होंगे.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari: 'हम गरीब लोगों के अमीर देश', बयान वायरल होने पर गडकरी बोले- कुछ लोग ले रहे हैं आनंद
ये पूरा मामला शहर के रावतपुर में तुलसी नगर स्थित साई निवास गर्ल्स हॉस्टल का है, जहां पिछले 8 साल से सफाई का काम करनेवाले ऋषि पर एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है.
छात्रा का कहना है कि गुरुवार सुबह जब वो बाथरूम में नहा रही थी, तो इस बीच हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तभी छात्रा की नजर उस
मोबाइल पर पड़ी तो वो चीखने लगी, आवाज सुनकर हॉस्टल में रहनेवाली दूसरी लड़कियां भी पहुंचीं और ऋषि को पकड़ लिया. इसके बाद छात्राएं थाने पहुंची और केस दर्ज कराया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और साइबर एक्सपर्ट उसके मोबाइल की जांच कर रहे हैं.