Aditya L-1 Mission: मिशन चंद्रमा (Chandrayaan-3) के बाद अब मिशन सूर्य की बारी है. जी हां चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद अब ISRO सूर्य पर पहुंचने के लिए तैयार है. सूर्य की स्डटी करने के लिए ISRO का आदित्य-एल1 मिशन तैयार है और इसको 2 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जा सकता है.
अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) के निदेशक नीलेश एम. देसाई ने बताया कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य-एल1 मिशन की योजना बनाई है और यह तैयार है... 2 सितंबर को इसके लॉन्च होने की संभावना है.
यहां भी क्लिक करें: Chandrayaan-3: 23 अगस्त को मनाया जाएगा 'National Space Day', PM मोदी ने की घोषणा
बता दें कि मिशन मून की सफलता के बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरू जाकर वैज्ञानिकों से मुलाकात की. वहीं पीएम मोदी की मुलाकात और उनके भाषण पर बोलते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि- PM मोदी का भाषण बहुत प्रेरक था... प्रधानमंत्री की घोषणाएं भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहीं... उन्होंने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस घोषित किया, वैज्ञानिकों ने कहा कि ये अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए बहुत बड़ी बात है. जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 लैंडर उतरा, उसे"शिवशक्ति" बिंदु के रूप में घोषित किया गया... इन घोषणाओं ने सभी को अंतरिक्ष क्षेत्र में देश के लिए काम करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करने के लिए प्रेरित किया है.