Mission Gaganyaan: 'चंद्रयान-3' की कामयाबी के बाद अब गगनयान से इंसान को चांद पर भेजेगा ISRO

Updated : Aug 28, 2023 16:24
|
Editorji News Desk

Mission Gaganyaan: चांद पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद अब इसरो अक्टूबर में अंतरिक्ष (Space) में गगनयान भेजने की तैयारी कर रहा है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में इस मिशन के तहत एक स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजे जाने की योजना है. इस मिशन मकसद तय करना है कि मानव मिशन के समय यह स्पेसक्राफ्ट उसी रूट से लौटे जिससे गया है. 

स्पेसक्राफ्ट (Space Craft) की सफल टेस्टिंग के बाद एक महिला रोबोट (Robot Mission) 'व्योममित्र' को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. खास बात ये है कि व्योममित्र इंसानों जैसी सारी एक्टिविटीज कर सकेगी और अगर रोबोट को भेजने और वापस लाने का मिशन सक्सेसफुल रहा, तो इससे आगे बढ़ते हुए मानव मिशन भेजा जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने 26 अगस्त को एक निजी चैनल के कॉन्क्लेव में दी.

बता दें कि इसरो के मिशन के मुताबिक, वो अपने पहले ह्यूमन स्पेस-फ्लाइट मिशन गगनयान के तहत साल के आखिर में व्योममित्र नाम की एक महिला रोबोट भेजी जाएगी. शुरुआती मिशन का मकसद यह तय करना है कि गगनयान रॉकेट जिस मार्ग से जाए उसी मार्ग से सुरक्षित भी लौटे यानी इसके कामयाब होने के बाद ही 2024 में इंसानों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

यहां भी क्लिक करें: दक्षिणी ध्रुव पर शिव शक्ति प्वाइंट के आसपास घूम रहा प्रज्ञान रोवर, ISRO ने वीडियो ट्वीट किया

सफल होने पर उसके बाद स्पेस फ्लाइट में दो इंसानों को भेजा जा सकेगा और ये लोग 7 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे. इसके लिए भारतीय वायुसेना के चार पायलट्स को रूस भेजकर स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग भी दी गई है. स्पेस में जाने वाले इन एस्ट्रोनॉट्स को गगनॉट्स कहा जाएगा. 

Gaganyaan

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?