दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद ईडी (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता के खिलाफ कार्रवाई की है. शनिवार सुबह ईडी ने दिल्ली के आप विधायक गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) के घर पर छापेमारी की. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, शनिवार सुबह मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. हालांकि ईडी यह कार्रवाई किस मामले में कर रही है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है.
बता दें कि आप विधायक गुलाब सिंह यादव को 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया गया था.
आपको बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद 22 मार्च को केजरीवाल के समर्थन में आप विधायक गुलाब सिंह यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा था. उन्होंने एक्स पर दिल्ली सीएम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही काल है और वह अरविंद केजरीवाल हैं.
(न्यूज एजेंसी एएनआई से लिया गया इनपुट)
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: 'कोर्ट के फैसले से विनम्रतापूर्वक असहमत', अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड पर आतिशी