Indo-France bilateral talks: भारत और फ्रांस के बीच रविवार को भारतमंडपम में द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा है कि ये बैठक सार्थक रही. उन्होने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ दोपहर के भोजन के समय बैठक में हमने कई विषयों पर चर्चा की. हम यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, "हम वैश्विक शासन-विधि में सुधार का समर्थन करते हैं. सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और IMF को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना होगा" उन्होने कहा कि "मैं PM मोदी को धन्यवाद देता हूं. भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है... "