Raju Srivastava: एक महीने से ज्यादा समय तक अस्पताल (hospital) में जिंदगी और मौत के बीच चली जंग में आखिरकार मौत की जीत हुई और गजोधर भैय्या (gajodhar bhaiya) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है. कला जगत से लेकर राजनीतिक शख्सियतों ने उनके निधन पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "राजू श्रीवास्तव ने हंसी, मज़ाक और सकारात्मकता से हमारी ज़िंदगी को रोशन किया. वो हमें बहुत जल्दी छोड़ गए, लेकिन वो आपने शानदार काम के ज़रिए अनगिनत लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे. उनका जाना दुखद है. उनके चाहने वालों और परिवार वालों के प्रति संवेदना. ओम शांति."
राजू श्रीवास्तव के निधन पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. उनका कहना है कि राजू श्रीवास्तव न केवल एक मंझे हुए कलाकार थे बल्कि एक जिंदादिल इंसान थे.वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इसे राजू श्रीवास्तव के निधन को कला और फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति बताया है. राजू श्रीवास्तव के करीबी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताया.
कानपुर की गलियों से निकलकर मायानगरी तक का सफर तय करनेवाले राजू श्रीवास्तव ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया. वो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो से लेकर शक्तिमान तक कई कॉमेडी शो और टेलीविजन सीरीज का हिस्सा रहे. कॉमेडी और एक्टिंग के बाद वो अब राजनीति में हाथ आजमाना का मन बना रहे थे लेकिन अफसोस उनका ये सपना अधूरा रह गया.