उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सिल्क्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए 41 श्रमिकों से मिलने चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
उत्तराखंड के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा, "सब एकदम ठीक हैं और बहुत खुश हैं." मिली जानकारी के मुताबिक सभी श्रमिकों ने खाना भी खाया है.
उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक श्रमिक सुबोध कुमार वर्मा ने बताया, "हमें वहां (सुरंग) पर 24 घंटों तक खान-पान और हवा से संबंधित परेशानी हुई."
सुबोध बोले कि, पाइप के द्वारा हम तक खाने-पीने की चीज़ें भेजी गईं और वो स्वस्थ हैं, कोई परेशानी नहीं है."
सुबोध ने बताया कि, "केंद्र और राज्य सरकार की मेहनत थी जिस वजह से मैं निकल पाया."
Uttarkashi Rescue Operation: कहीं-मां तो कहीं बेटे ने जताई खुशी, जानें- किसने क्या कहा?