Indian Army On POK: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शौर्य दिवस दिवस पर POK पर कार्रवाई के संकेत दिए थे. वहीं मगंलवार को चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने पीओके को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने मंगलवार को कहा,"भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और हम सरकार के आदेश पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं."
दरअसल लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने रक्षा मंत्री के बयान पर श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, "जब भी केंद्र सरकार इस तरह का फैसला करेगी, हमारे पास आदेश आएंगे और ऐसे में हम पूरी तरह से तैयार हैं. अपनी पारंपरिक ताकत के अलावा, हम खुद को आधुनिक रूप से भी मजबूत कर रहे हैं, ताकि हमें ऐसी स्थिति में पीछे मुड़कर न देखना पड़े."
गौरतलब है कि पिछले दिनों श्रीनगर में 'शौर्य दिवस' कार्यक्रम में 31 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, "हमने अभी उत्तर की ओर चलना शुरू किया है, हमारी यात्रा तब पूरी होगी, जब हम 22 फरवरी, 1994 को भारतीय संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को गिलगित-बाल्टिस्तान पहुंचकर लागू करेंगे."
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली में लग सकती हैं पाबंदियां, जानें क्या-क्या बैन हो सकता है ?