Iqra-Mulayam Ludo love: इस वक्त हिंदुस्तान और पाकिस्तान में सीमा और सचिन की प्रेम कहानी के चर्चे हैं. हर कोई ये जानने में दिलचस्पी ले रहा है कि अवैध तरीके से घुसी सीमा सचिन के पास हिंदुस्तान में रहेगी या उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा. इस के बीच एक ऐसी ही प्रेम कहानी इकरा और मुलायम की वायरल होने लगी है.
ये प्रेम कहानी पाकिस्तानी की रहने वाली इकरा और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले मुलायम सिंह यादव की है. बात 2019 की है. जब लूडो गेम खेलते-खेलते इकरा और मुलायम नजदीक आ गए. इकरा मुलायम को पाकिस्तान दिखा रही थी, तो मुलायम इकरा को हिंदुस्तान. इन दोनों में प्रेम इतना ज्यादा बढ़ गया कि साथ जीने-मरने की कसम खा ली.
जिसके बाद सीमा की ही तरह इकरा नेपाल के रास्ते भारत पहुंची. पहले नेपाल में इकरा और मुलायम ने शादी की और फिर बेंगलुरू आ गए. जहां दोनों शादीशुदा जिंदगी जीने लगे. किसी को भी दोनों के बारे में कोई भनक नहीं लगी. लेकिन जब तीन महीने बाद खुलासा हुआ. तो जांच एजेंसियों ने दोनों को उठा लिया.
यहां भी क्लिक करें: Seema Haider: सीमा ने सेना के लोगों को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट? खुद दिया जवाब
इकरा को जांच के बाद पाकिस्तान भेज दिया गया और मुलायम को पाकिस्तानी महिला को अवैध तरीके से रखने पर कुछ महीनों की जेल हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इकरा और मुलायम की प्रेम कहानी को देखकर अधिकारी भी इमोशनल हो गए थे. लेकिन कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दोनों को अलग करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इकरा अपने घर पाकिस्तान के हैदराबाद में रह रही है और मुलायम हिंदुस्तान में, लेकिन दोनों के बीच आज भी प्यार है और दोनों एक-दूसरे से बात करते रहते हैं.
इकरा और मुलायम की इसी प्रेम कहानी के अंजाम से सीमा और सचिन डरे हुए हैं. सीमा गुहार लगा रही है कि उसे सचिन से अलग ना किया जाए.