Chandrayaan 3 Successful Landing: 'चंद्रयान-3' की सफलता के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो प्रमुख एस सोमनाथ को फोन कर बधाई दी. पीएम ने कहा कि- ' तरफ से आपको और आपकी टीम को बधाई.' पीएम बोले- कि जल्द टीम के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें बधाई देंगे.
पीएम मोदी के कॉल के बाद इसरो प्रमुख डॉ. एस सोमनाथ ने कहा कि- पीएम मोदी ने हम सभी को बधाई दी और कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से आकर हममें से प्रत्येक को बधाई देना चाहेंगे. इसरो का अगला मिशन आदित्य एल-1 मिशन है जो श्रीहरिकोटा में तैयार हो रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 ने चांद पर लैंड की सफल लैंडिंग, पीएम बोले 'ये क्षण नए भारत के जयघोष का है'