आम आदमी पार्टी की मुश्किलों थमने का नाम नहीं ले रही हैं. स्वाति मालीवाल के बाद एक टीवी रिपोर्टर ने आरोप लगाया है कि आप दफ्तर में उनके साथ मारपीट की गई. दिल्ली पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइम्स नाउ चैनल की महिला पत्रकार का कहना है कि उनके साथ कथित तौर पर आप दफ्तर में दुर्व्यवहार किया गया. कैमरापर्सन पर भी हमला किया गया.
20 मई को घटित घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें AAP के मुख्य मीडिया समन्वयक विकास योगी टीवी क्रू से AAP कार्यालय के अंदर जबरदस्ती न घुसने के लिए कह रहे हैं.
घटना के बाद, रिपोर्टर ने कहा कि उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन किया और उन्हें घटना की जानकारी दी. बाद में रिपोर्टर और कैमरापर्सन पर एक मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) चलाया गया. कार्रवाई के बाद मामला दर्ज कराया गया.
रिपोर्टर का कहना है कि जब वो इंटरव्यू के लिए दफ्तर के अंदर जाना चाहते थे, तभी विकास योगी द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्हें ऑफिस में घुसने नहीं दिया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: 'पीने की लिमिट तय करें, लोगों को...', कोर्ट ने पब मालिकों को क्यों लगाई फटकार?