भारी हंगामे और सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के आश्वासन के बाद आखिरकार अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार (Ankita Bhandari funeral) कर दिया गया है. श्रीनगर के NIT घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पीड़िता के भाई ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. घाट में मौजूद लोगों ने नम आंखों से अंकिता को अंतिम विदाई दी. बता दें कि अंकिता के परिवार ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Ankita post mortem) मिलने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था. अंकिता के पिता एम्स की प्राइमरी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे, जिसमें कहा गया था कि मौत पानी में डूबने से हुई है.
CM धामी ने परिवार को दिया यह आश्वासन
परिवार की नाराजगी को देखते हुए सीएम धामी ने उनसे बेटी का अंतिम संस्कार करने की अपील की. सीएम धामी ने परिवार से कहा कि उनकी सभी मांगें मजूर हैं. सीएम ने पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट परिवार को सौंपने की भी बात कही, जिसके बाद अंकिता के पिता के समझाने पर लोगों का गुस्सा थमा.
DELHI: दिल्ली में एक लड़के का रेप, 12 साल के मासूम से 4 दरिंदों ने किया कुकर्म
एंबुलेंस का घेराव
अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे लोगों ने श्रीनगर (Srinagar) में इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया. मोर्चरी के बाहर लोगों ने एंबुलेंस को घेर लिया. इस दौरान 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं' के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा. इस दौरान कई बार गुस्साए लोगों और पुलिस की बीच हाथापाई जैसा माहौल हो गया. अंकिता पिता के समझाने के बाद माहौल शांत हुआ.