Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद अब भारतीय रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro Train) की शुरुआत करने जा रहा है. शहरों में 50-60km की दूरी तय करने को लेकर वंदे मेट्रो कॉन्सेप्ट आया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि इस साल प्रोडक्शन और डिजाइन का काम हो जाएगा. अगले साल से इसे शुरू करने की योजना है.
वंदे मेट्रो की रफ्तार 125 से 130km तक होगी. इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन (Mumbai Suburban) की तर्ज पर होगा. इंजन पूरी तरह से हाइड्रोजन बेस्ड (hydrogen based engine) होगी, जिसके कारण प्रदूषण जीरो होगा. वंदेभारत मेट्रो उन बड़े शहरों में चलाई जाएगी, जहां पर लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन अधिक होता है.
बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को 2023-24 का बजट (Union Budget 2023) पेश कर दिया है. बजट में रेलवे के हिस्से 2.40 लाख करोड़ रुपये आया है.