T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने के भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बारबाडोस के होटल में बंद हैं. दरअसल, यहां चक्रवाती तूफान हरिकेन बेरिल की वजह से हालात बिगड़ गए हैं. जिसकी वजह से बारबाडोस कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है.
यही वजह है कि बारबाडोस एयरपोर्ट को भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचना था. ऐसे में अब ये खिलाड़ी बारबाडोस एयरपोर्ट पर उड़ान की सुविधा शुरू होते ही सीधे अपने वतन लौटेंगे.
बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की वतन वापसी के लिए खास इंतजाम कर रहा है. खबर है कि बारबाडोस एयरपोर्ट पर कामकाज शुरू होने के बाद एक विशेष चार्टर्ड प्लेन से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया को बारबाडोस से बाहर निकलने के लिए सोमवार देर शाम या मंगलवार सुबह तक इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में भारतीय टीम के 3 जुलाई तक देश पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है.