सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. इस बार उसकी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी न सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसी बल्कि एक 17 साल के लड़के का अपहरण भी कर लिया. राज्य के सांसद तपीर गाओ ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. किडनैप किए लड़के का नाम मिराम टैरोन है और सियांग जिले का रहने वाला है.
सांसद गाओ ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि मिराम का एक दोस्त जॉनी यायिंग चीनी सैनिकों के पास से भागने में कामयाब रहा है. यायिंग ने ही स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सांसद गाओ ने इस मामले की जानकारी गृहराज्य मंत्री एन प्रमाणिक को दी है और भारत सरकार मिराम की रिहाई के लिए जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है. सांसद ने बताया कि जिस जगह से त्सांगपो नदी भारत में एंट्री करती है, ये घटना वहीं हुई है। त्सांगपो को अरुणाचल प्रदेश में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: जल्द खुले बाजार में उपलब्ध होगी Covishield और Covaxin, जानिए पूरी ख़बर
PLA की सीनाजोरी: समझिए पूरा मामला
चीन की सेना पर दो लड़कों के अपहरण की कोशिश का आरोप
दोनों लड़के जिदो गांव के रहने वाले, एक बच कर निकला
जहां से अपहरण हुआ वो इलाका लुंगता जोर एरिया में आता है
चीन ने 2018 में इससे सटे इलाके में 4 किमी लंबी सड़क बना ली थी
साल 2020 में भी किया था इसी इलाके से 5 युवकों का अपहरण
हाईलेवल पर हुई कोशिशों के एक हफ्ते बाद उन्हें रिहा कर दिया था