आखिर यह कैसे हो सकता है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ हों और सुर्खियों में ना रहें. जी हां, CM ममता ने मौका देखते ही चौका मार दिया है. कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करते समय CM ममता बनर्जी भी मौजूद थीं. उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने ही कह दिया कि पीएम मोदी जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन कर रहे हैं, उसके कैंपस का हम पहले ही उद्घाटन कर चुके हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो बार फोन किया था. मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है, इसमें पीएम मोदी दिलचस्पी दिखा रहे हैं इसलिए मैं शामिल हूं. लेकिन पीएम मोदी को बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक पिछले साल कोरोना संकट के दौरान सेंटर्स की जरूरत थी और चित्तरंजन हॉस्पिटल राज्य से जुड़ा है. ऐसे में इसका उद्घाटन कर दिया गया था. सीएम ममता ने कहा कि इसको कोरोना सेंटर बनाया गया था और यह काफी मददगार साबित हुआ.
ये भी पढ़ें: UP Elections: चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, राज्य में घटाई बिजली दरें