केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath)को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं हरियाणा के पानीपत( Panipat) से इस स्कीम का विरोध कर रहे एक युवा छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है. पानीपत में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के ही गले लगकर रोने लगा. छात्र ने रोते हुए अधिकारी से बोला," अंकल, इस अग्निपथ को बंद करा दो. मेरा करियर खराब हो जाएगा. चार साल से फौज की तैयारी कर रहा हूं."
दरसअल, यह पूरा मामला पानीपत( Panipat) मिनी सचिवायल के सामने का है जहां प्रदर्शन के दौरान एक छात्र मजिस्ट्रेट के गले लगकर रोने लगा और रोते हुए कहने लगा, "अंकल, इस अग्निपथ को बंद करवा दो. 4 साल से फौज की तैयारी कर रहा हूं. मेरा करियर खराब हो जाएगा." वहीं,अधिकारी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और युवक को आश्वासन देते हुए बोले- ''बेटा, तुम लिखित में ज्ञापन दो. सरकार तक पहुंचाएंगे.'' बता दें कि स्कीम के ऐलान के बाद पानीपत समेत पूरे हरियाणा में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है.