Agneepath Yojana: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' का ऐलान किया. इसके तहत सैनिकों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. नई व्यवस्था के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को 'अग्निवीर' ('Agniveer') पुकारा जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाओं को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में आज सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.