भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5 ICBM) का सफल परीक्षण किया जा चुका है. पहली बार मिसाइल को इसकी पूरी रेंज यानी 5000 किलोमीटर पर दागा गया. अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में अकड़ दिखाने वाले चीन को अग्नि-5 का एक फायर चीर देगा. भारत के इस सफल परीक्षण के बाद पूरा एशिया, आधा यूरोप, रूस और यूक्रेन के साथ-साथ राजधानी बीजिंग सहित पूरा चीन अग्नि-5 की रेंज (Agni-5 range) में आ गया है. यानी अब भारत अग्नि-5 से चीन-PAK समेत आधी दुनिया को निशाना बना सकता है.
AgniV Missiles Test: दुश्मन को मिलेगा करारा जवाब, अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
अग्नि-5 की ताकत
UNSC: पाकिस्तान को भारत की दो टूक, दोबारा नहीं होने दे सकते 26/11
बता दें कि भारत 1989 से अग्नि सीरीज की मिसाइलों (Agni Series Missiles) पर काम कर रहा है. इसे DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने तैयार किया है. अग्नि-5 मिसाइल के अब तक कुल 7 सफल परीक्षण हो चुके हैं.