Agnipath protest: अग्निपथ योजना पर बवाल (Bharat Band) बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच कुछ संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इसका असर भी दिखाई दे रहा है. 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ आज सोशल मीडिया (social media) पर 'भारत बंद' के आह्वान को लेकर कई राज्य अलर्ट (alert) पर है. बिहार (Bihar) के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद (internet shutdown) हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. झारखंड (Jharkhand) में भी भारत बंद के चलते स्कूलों को बंद करने का एलान किया गया है.
इस बीच, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर (Delhi-Gurugram border) पर कड़ाई से चेकिंग के चलते लंबा जाम (traffic) लग गया है. वहीं नोएडा से दिल्ली को जोड़ने वाले रास्ते पर जाम लगा है. नोएडा एक्सप्रेस-वे पर महामाया पुल से लेकर नोएडा गेट तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है.
यह भी पढ़ें: Agnipath Protest: बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट ठप! 145 FIR और अब तक 804 लोग गिरफ्तार
वहीं पश्चिम बंगाल में भी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद है. हावड़ा स्टेशन, हावड़ा पुल, संतरागाछी जंक्शन, शालीमार रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर जवान तैनात हैं. पुलिस का कहना है कि किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. युवाओं से भी किसी अप्रिय घटना में शामिल नहीं होने की अपील की गई है.